1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

एशिया कप की शुरूआत के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पूरी तरह से फिट नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022:  एशिया कप की शुरूआत के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

पाक के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस बात को स्वीकार किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अभी तक अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी को चोट से उबरने क लिए ज्यादा से ज्यादा समय दिया जा रहा है।

बाबर आजम ने कहा, हम डॉक्टर्स की सलाह ले रहे हैं। हमारे डॉक्टर्स शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का पूरा खयाल रख रहे हैं। अफरीदी को फिट होने के लिए अभी और आराम की जरूरत है। पाक के कप्तान ने कहा कि, हम अफरीदी की फिटनेस और हेल्थ पर नज़र रख रहे हैं। हम चाहते हैं वो एशिया कप तक ठीक हो जाए।

बता दें कि, एशिया कप में पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के अलावा चार और तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। हरीस राउफ के अलावा पाकिस्तान की टीम में शाहनवाज ढहानी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम का नाम शामिल है।

पढ़ें :- RCB बिगाड़ सकती है CSK समेत इन 4 टीमों का खेल, प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...