एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दो सितंबर हो होगा। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज चोटिल होते हैं तो उनकी सामने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेंगी। वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है, जिसका कहर भी देखने को मिलेगा।
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से हरा दिया। नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद भी पाकिस्तान के फैंस थोड़े चिंतित जरूर हैं। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नेपाल की पारी के 10वें ओवर में चोटिल हो गए थे। अफरीदी को स्पोर्ट स्टार्फ फिजियो की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया।
उन्होंने इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग के जरिए वापसी की है। 2022 टी20 विश्व कप के बाद से शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे थे। ऐसे में अगर शाहीन अफरीदी इंडिया के खिलाफ वापसी नहीं करते हैं तो पाकिस्तान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़नी तय हैं। अफरीदी किस वजह से चोटिल हुए थे, यह साफ नहीं है, लेकिन उनकी चोट पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय जरूर है।
दो सितंबर को होगा महामुकाबला
बता दें कि, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दो सितंबर हो होगा। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज चोटिल होते हैं तो उनकी सामने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेंगी। वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है, जिसका कहर भी देखने को मिलेगा।
चोट से जूझते रहे हैं अफरीदी
यह पहली बार नहीं है जब चोट की समस्या ने पाकिस्तान की टीम को प्रभावित किया है। एशिया कप 2022 की तैयारी में शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे थे, जिसने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। जबकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में वापसी की टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान उनकी चोट फिर से उभर आई। वह दो ओवर की गेंदबाजी के बाद चोटिल हो गए और इंग्लैंड की जीत में उनकी चोट का अहम योगदान था।