1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप के लिए BCCI ने छह खिलाड़ियों पर लिया बड़ा Risk, टीम में डिजर्व नहीं करते थे जगह!

एशिया कप के लिए BCCI ने छह खिलाड़ियों पर लिया बड़ा Risk, टीम में डिजर्व नहीं करते थे जगह!

Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सोमवार को घोषित किए गए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। दूसरी तरफ कई बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ियों की अनदेखी भी की गयी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सोमवार को घोषित किए गए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। दूसरी तरफ कई बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ियों की अनदेखी भी की गयी।

पढ़ें :- ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम में हुआ बदलाव, अक्षर की जगह अश्विन को किया गया शामिल

दरअसल, एशिया कप के लिए भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो या तो अभी चोट से उभर कर वापसी कर रहे हैं या फिर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा नए खिलाड़ियों को भी इस बड़े में जगह दी गयी है, जिन्हें कुछ खास अनुभव नहीं है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई बार अपने आपको साबित किया है। कहीं ये गलतियां भारतीय टीम को भारी न पड़ जाये।

ये छह खिलाड़ियों पर बड़ा रिस्क 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : एशिया कप में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाना सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था। सूर्या भले ही टी-20 मैचों में धमाल मचाते रहे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। ऐसे में उनको टीम में जगह मिलना एक तरह से रिस्क ही है।

शुबमन गिल (Shubman Gill) : आईपीएल और उससे पहले शुबमन गिल का बल्ला मानों आग उगल रहा था, वह एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे। लेकिन आईपीएल के बाद मानों गिल के बल्ले में जंग लग गयी हो। डबल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे पर वह अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में दो मैच विनर्स को दिया जाएगा आराम! अक्षर का खेलना मुश्किल, ऐसी होगी प्लेइंग-11

केएल राहुल (KL Rahul): चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल को बिना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खिलाए सीधे तौर पर एशिया कप के लिए चुन लिया गया। यही नहीं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने यह साफ किया था कि केएल राहुल को निगल इंजरी है और वह पूरी तरह फिट नहीं है। वह एशिया कप के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में ये समझ से बाहर है कि उन्हें जगह क्यों मिली?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): नंबर-4 की पोजिशन पर भारत के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर 20 पारियों में 47.35 की औसत से 805 रन बना चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि अय्यर को खिलाना मजबूरी है, लेकिन बिना एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खिलाए में शामिल किया जाना भी एक तरह से रिस्क साबित हो सकता है।

तिलक वर्मा (Tilak Verma) : वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। लेकिन बिना अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट अनुभव के उन्हें टीम में शामिल किया जाना भी चौंकाने वाला है। वहीं, श्रेयस ही नंबर-4 पर टीम की पहली पसंद हैं, तो उन्हे टीम में क्यों शामिल किया गया। ये बड़ा सवाल है?

अक्षर पटेल (Axar Patel) : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को चुना भी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है। पहले से ही लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर मौजूद हैं तो अक्षर पटेल को टीम में रखने का क्या मतलब है। उनकी जगह अगर युजवेंद्र चहल को चुना जाता तो एक अलग किस्म का स्पिन गेंदबाज मिलता। जिनके पास अच्छा अनुभव भी है।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI Live Update: शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेली शतकीय पारी, मजबूत स्थिति में भारत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...