HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 12th Day: स्क्वैश सिंगल्स में भारत को सौरव ने दिलाया सिल्वर मेडल, कुश्ती में अंतिम ने जीता ब्रॉन्ज

Asian Games 12th Day: स्क्वैश सिंगल्स में भारत को सौरव ने दिलाया सिल्वर मेडल, कुश्ती में अंतिम ने जीता ब्रॉन्ज

Asian Games 12th Day: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 12वें भारत स्क्वैश के मेंस सिंगल्स गोल्ड अपने नाम करने से चूक गया। भारत के सौरव घोषाल को फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ी ने हराया। ऐसे में सौरव को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, महिला कुश्ती के 53 किलो के फ्री स्टाइल वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में अंतिम की टक्कर मंगोलियाई खिलाड़ी से थी। जिसमें अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 12th Day: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 12वें भारत स्क्वैश के मेंस सिंगल्स गोल्ड अपने नाम करने से चूक गया। भारत के सौरव घोषाल को फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ी ने हराया। ऐसे में सौरव को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, महिला कुश्ती के 53 किलो के फ्री स्टाइल वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में अंतिम पंघाल की टक्कर मंगोलियाई खिलाड़ी से थी। जिसमें अंतिम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम

महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान चीन ने भारत को 4-0 से शिकस्त दी। अब ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय टीम उतरेगी। इससे पहले 12वें दिन भारत ने तीन गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए। भारत ने तीरंदाजी के मेंस कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में कोरिया को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता है। ये भारत का ओवरऑल 21वां गोल्ड है। भारत ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स के इवेंट में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा है। विमेंस कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में भारत की ज्योति, अदिति और प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की तिकड़ी को 230-288 से हराया। उन्होंने देश को गोल्ड मेडल दिलाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...