HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 7th Day: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, टेनिस में रोहन और ऋतुजा ने जीता स्वर्ण पदक

Asian Games 7th Day: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, टेनिस में रोहन और ऋतुजा ने जीता स्वर्ण पदक

Asian Games 7th Day: भारत ने शनिवार को हांगझोऊ (Hangzhou) में चल रहे एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) के 7वें दिन एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। यह 19वें एशियन गेम्स में भारत का 9वां स्वर्ण पदक है। इस पदक के साथ भारत के ओवरऑल पदक की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है, जिसमें 13 रजत और 13 कांस्य पदक भी शामिल हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 7th Day: भारत ने शनिवार को हांगझोऊ (Hangzhou) में चल रहे एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) के 7वें दिन एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। यह 19वें एशियन गेम्स में भारत का 9वां स्वर्ण पदक है। इस पदक के साथ भारत के ओवरऑल पदक की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है, जिसमें 13 रजत और 13 कांस्य पदक भी शामिल हैं।

पढ़ें :- शूटर अखिल श्योराण ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड पर साधा निशाना, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लहराया तिरंगा

मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। शुरुआती सेट 6-2 से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। उन्हें ताइपे की जोड़ी ने 6-2 से हराया। इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग की ताईपे जोड़ी को 10-4 से हराकर मुकाबले में 1-1 से बराबरी कर ली। फिर सुपर टाई ब्रेक में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने 10-4 का शानदार स्कोर करते हुए टेनिस के मिश्रित युगल टेनिस इवेंट में इतिहास रचा और भारत को एशियाई खेलों में एक और स्वर्ण पदक दिलवाया।

7वें दिन शूटिंग में एक और सिल्वर मेडल जीता है। भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस (Sarabjot Singh and Divya TS) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम को फाइनल में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह भारत के लिए शूटिंग में 8वां रजत मेडल रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...