1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 8th Day: गोल्फ में गोल्ड से चूकीं अदिति अशोक, देश को दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games 8th Day: गोल्फ में गोल्ड से चूकीं अदिति अशोक, देश को दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games 8th Day: चीन के होंगझाउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत की गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसी के साथ भारत के पास अब कुल 39 मेडल हो गए हैं। रविवार को भारतीय खिलाड़ी कई अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे। जिसमें शूटिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और हॉकी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 8th Day: चीन के होंगझाउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 8वें दिन भारत की गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसी के साथ भारत के पास अब कुल 39 मेडल हो गए हैं। रविवार को भारतीय खिलाड़ी कई अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे। जिसमें शूटिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और हॉकी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

पढ़ें :- Asian Games 8th Day: भारत के खाते में आए दो और मेडल, शूटिंग में पुरुष टीम ने गोल्ड और महिला टीम ने सिल्वर जीता

भारतीय गोल्फर अदिति शनिवार के दिन खेल खत्म होने तक तीन राउंड्स के बाद लीड कर रही थीं। लेकिन वे रविवार इसे बरकरार नहीं रख सकीं। भारत को सिल्वर मेडल मिला।  टीम इवेंट में भारत चौथे नंबर पर रहा। वहीं, भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। विमेंस रिकर्व के क्वालीफिकेशन राउंड में ज्योति वेन्नम शीर्ष पर रहीं। वहीं अदिति गोपीचंद को चौथा स्थान मिला है। परनीत कौर को 12वीं रैंकिंग और अवनीत कौर 15वें स्थान हासिल किया। एलिमिनेशन राउंड सोमवार को आयोजित होगा।

इससे पहले एशिया गेम्स के 7वें दिन तक भारत ने मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा है। जिसमें भारत ने कुल 38 मेडल जीते हैं। इसमें 10 गोल्ड शामिल रहा। अब एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत की झोली में और मेडल आने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...