HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games: भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता रजत पदक

Asian Games: भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता रजत पदक

हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई लेकिन रजत पदक अपने नाम किया। चीन ने फाइनल मुकाबले में भारत को 3-2 से हरा दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asian Games: हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई लेकिन रजत पदक अपने नाम किया। चीन ने फाइनल मुकाबले में भारत को 3-2 से हरा दिया है।

पढ़ें :- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले  खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 3 करोड़ रुपए व डिप्टी एसपी का पद देगी

भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस स्पर्धा में 37 साल बाद कोई पदक जीता है। यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियाड में रजत जीता है। बता दें कि, भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 2 मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज की थी। इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ भारत को मात दे दी।

भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 13
रजतः 21
कांस्यः 19
कुलः 53

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...