HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Assembly Election 2022: यूपी, उत्तराखंड समेत इन पांच राज्यों में इस दिन होगी मतदान की गिनती

Assembly Election 2022: यूपी, उत्तराखंड समेत इन पांच राज्यों में इस दिन होगी मतदान की गिनती

Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे। वहीं, 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। 10 मार्च को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में नई सरकार बन जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे। वहीं, 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। 10 मार्च को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में नई सरकार बन जाएगी।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

रैली, रोड शो पर लगी पूरी तरह रोक
इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ वर्चुअल कैंपेन की ही अनुमति होगी। 15 जनवरी के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। यदि कोरोना नियंत्रण में होता है तो फिर कुछ छूट दी जा सकती हैं। चुनाव की समाप्ति के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक होगी।

यूपी में सात चरणों में चुनाव
पहले चरण — 10 फरवरी
दूसरा फेज – 14 फरवरी
तीसरा फेज – 20 फरवरी
चौथा फेज – 23 फरवरी
पांचवां फेज – 27 फरवरी
छठा फेज – 3 मार्च
सातवां फेज – 7 मार्च

तीन राज्यों में एक चरण में चुनाव
. गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी

मणिपुर
27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव

.10 मार्च को चुनाव के नतीजे आयेंगे

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...