HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro tips : कौवे को देना चाहिए उबले चावल, ग्रहों के दुष्प्रभाव को शांत करने में करेगा मदद

Astro tips : कौवे को देना चाहिए उबले चावल, ग्रहों के दुष्प्रभाव को शांत करने में करेगा मदद

जीवन में तरक्की की चाह रखना अच्छी बात होती है। लगातार कड़ी मेहनत के बावजूद यदि तरक्की नहीं हो रही हो तो मन विचलित रहता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro tips : जीवन में तरक्की की चाह रखना अच्छी बात होती है। लगातार कड़ी मेहनत के बावजूद यदि तरक्की नहीं हो रही हो तो मन विचलित रहता है।ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुछ ग्रहों की बाधाएं जिंदगी की गाड़ी के चाल को धीरे कर देती है।जातक को कौन से ग्रह पीड़ित कर रहे है और कुंडली की दशा क्या कह रही है इस बारे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है।आर्थिक असफलता के लिए हमारी कुंडली में मौजूद दोष भी कारण हो सकते हैं।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

ज्योतिष में कुछ बेहद आसान उपाय बताए गए हैं। इनमें से कोई एक काम भी यदि आप रोज कर लें तो किस्मत बदलते देर नहीं लगेगी। आइये जानते है दुर्भाग्य दूर करने के लिए सूर्य मजबूत करने के महा उपायों के बारे में।

1.शुक्रवार के दिन बालों में तेल लगाना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से गुरु और शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं।

2.लाल फूल वाले पौधे या पेड़ में पानी डालना कुंडली में सूर्य को मजबूती देता है। इससे कुछ ही दिन में सूर्य अच्छे फल देने लगता है।

3.मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन बाल कटवाने से धन की कमी हो सकती है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी

4.नहाने के पानी में लाल चंदन घिसकर मिला लें। इससे भी सूर्य अच्‍छे फल देने लगता है।

5.कौवे को उबले चावल देना। ये उपाय शनि ग्रह के दुष्प्रभाव को शांत करने में मदद करेगा।

6.सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को देखना चाहिए। देवी लक्ष्मी हाथों की हथेलियों में निवास करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...