1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : त्योहार पर अपनाएं ये आसान उपाय , बरसेगा धन और खत्म होगी आर्थिक तंगी

Astro Tips : त्योहार पर अपनाएं ये आसान उपाय , बरसेगा धन और खत्म होगी आर्थिक तंगी

जीवन में आर्थिक परेशानियों से जूझने में जीवन की गाड़ी भी अटक अटक कर चलती है। इन परेशानियों से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips : जीवन में आर्थिक परेशानियों से जूझने में जीवन की गाड़ी भी अटक अटक कर चलती है। इन परेशानियों से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है। ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ आसान उपाय बताये गए है इन उपायों को करने से सोया हुआ भाग्य भी जाग उठेगा। आइये जानते ळै कुछ आसान उपायों के बारे में।

पढ़ें :- Kharmas 2025 : इस दिन से लगेगा खरमास, किस्मत चमकाने के लिए करें ये उपाय

1.घर में बांसुरी और मोर पंख को बहुत पवित्र माना जाता है। इन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसने  लगती है।
2.मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो भगवान कुबेर आय के देवता हैं। इसलिए धन की वृद्धि के लिए माता लक्ष्मी की फोटो के साथ हमेशा भगवान कुबेर की तस्वीर को रखना चाहिए। ऐसे में पैसों की दिक्कत को दूर करने के लिए घर में देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की तस्वीर जरूर रखें।

3. जीवन में लगातार धन संबंधी या अन्य परेशानियां बनी हुई हैं तो पंचमुखी हनुमान जी की आराधना बेहद शुभ फलदायी रहती है। हनुमान जी की कृपा से धन, कार्य, शत्रु आदि समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है।

4.यदि आपको लग रहा है कि बुरा समय आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है और दुर्भाग्य जैसे आपके पीछे पड़ गया है तो प्रतिदिन सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए। इससे विष्णु जी और बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है।

5.हनुमान जी की पूजा करें: हनुमान जी की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
6.कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें: कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से धन लाभ होता है।
7.सूर्यदेव को जल चढ़ाएं: रोजाना तांबे के लोटे से उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं।
8.पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं: हर शनिवार पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
9.शुक्रवार का व्रत रखें: शुक्रवार का व्रत रखने और लक्ष्मी सूक्तम का पाठ करने से भी आर्थिक दिक्कतों से राहत मिल सकती है।

पढ़ें :- 14 दिसंबर 2025 का राशिफलः बिगड़े हुए काम बनेंगे, निर्णय लेने में आएगी तेजी...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...