HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : राहु–केतु के कष्टों को दूर करने के लिए गरीब को दान करें चितकबरा कंबल, जानिए ग्रह दोष  के उपाय

Astro Tips : राहु–केतु के कष्टों को दूर करने के लिए गरीब को दान करें चितकबरा कंबल, जानिए ग्रह दोष  के उपाय

जीवन सुख दुख का मेला है। सुख के क्षण तो हसी खुशी बीत जाते है लेकिन दुख् के क्षण के को काटना मुश्किल होता है।दुख में दर्द को कम करने के लिए प्राचीन धर्मग्रंथों में इसके निदान के बारे में बताया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips : जीवन सुख दुख का मेला है। सुख के क्षण तो हसी खुशी बीत जाते है लेकिन दुख् के क्षण के को काटना मुश्किल होता है।दुख में दर्द को कम करने के लिए प्राचीन धर्मग्रंथों में इसके निदान के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में जातक की कुंडली में बैठे पीड़ा देने वाले ग्रह को कैसे अनुकूल बनाया जाए इसके लिए बताया गया है। कुछ छोटे छोटे उपायों को करने से जीवन में ग्रह दोष समाप्त हो जाएगा। आइये जानते है ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के उपचार।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

1.अगर बुध दोष प्रबल है तो नाक छिदवाना शुभ माना जाता है। इसके लिए एक बार अपने नजदीक के प्रकांड पंडित अथवा ज्योतिष से संपर्क करें।
2.मान्यता है कि घर के पूर्व दिशा में लाल झंडा लगाने से बुध दोष दूर होता है।
3.बुध ग्रह के दोष को दूर करने के लिए भगवान गणेश जी विधि विधान से पूजा करें।
4.ऐसे जातक जिनकी मैरिड लाइफ में समस्याएं आ रही हों वे किसी भी सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिव मंदिर में चढ़ा देंर्। कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा।
5.लगातार पैसों की तंगी बनी रहती हो तो सोमवार को जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके अलावा रुद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का करीब 108 बार जप करें।
6.जन्म कुंडली में गुरु किस राशि में हो उस राशि के अनुसार उचित भार और रंग वाला पुखराज खरीदें।
7.जिन जातकों की कुंडली में ग्रह दोष हों और उसके कारण तरक्की में बाधाएं आ रही हों या जिंदगी में सुख-शांति न मिल रही हो, वे 7 सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।
8.सूर्य की शुभता और उसके कष्टों को दूर करने के लिए प्रति दिन उगते हुए सूर्य को जल दें।
9.शुक्र की शुभता और उसके कष्टों को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन चावल का दान करें।
10.राहु–केतु के कष्टों को दूर करने के लिए किसी गरीब को चितकबरा कंबल दान करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...