राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। पहली बार ही महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची और रजत पदक जीतने में कामयाब रही।
AUS vs IND T20: राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। पहली बार ही महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची और रजत पदक जीतने में कामयाब रही।
वहीं, न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस मैच में भातर ने ऑस्ट्रेलिया को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया था लेकिन बल्लेबाजी में आखिरी समय टीम इंडिया दबाव में आ गई और मैच हार गई। इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश दिखाई दीं। इसके साथ ही भारतीय फैंस भी हार के बाद निराश दिखे।
फोन पर रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों के साथ देख रहे थे मैच
बता दें कि, भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इस फाइनल मैच को देख रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद उनको निराशा हाथ लगी। महिला टीम के मैच के साथ वेस्टइंडीज के साथ पुरुष टीम का मैच भी चल रहा था और रोहित ने इस मैच में आराम करने का फैसला किया था। इसके बाद वो महिला टीम का मैच देखते नजर आए।
हरमनप्रीत कौर ने खेली 65 रन की शानदार पारी
फाइनल मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छी पारी खेली इसके बाद भी उनको निराशा हाथ लगी। हरमनप्रीत ने 65 रन की अच्छी पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ले गई थीं, लेकिन अहम समय पर वो आउट हो गईं और भारतीय टीम अंत में बिखर गई।