1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Australia : पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन, क्रिकेट जगत शोक में डूबा

Australia : पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन, क्रिकेट जगत शोक में डूबा

Andrew Symonds Death : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का शनिवार देर रात कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन की इस खबर के बाद से ही क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूब गया है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन,हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Andrew Symonds Death : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का शनिवार देर रात कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन की इस खबर के बाद से ही क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूब गया है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन,हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें :- Election Results 2023 : विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस ने बुलाई बैठक, दिल्ली में छह दिसंबर को जुटेगा 'INDIA'

माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा कि साइमंड्स का निधन हो गया है, यह बात हकीकत नहीं लग रही है।

पढ़ें :- IPL 2024 Auction Date and Venue: आईपीएल ऑक्शन की डेट का ऐलान, इस देश में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

हरभजन सिंह ने कहा कि एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं। हरभजन सिंह के साथ साइमंड्स का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ‘मंकीगेट’ विवाद हुआ था।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी दुख जताया है।

पढ़ें :- Cyclone Michaung : तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए IMD जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 3 से 6 दिसंबर तक भारी बारिश के आसार

शोएब अख्तर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उसके साथ काफी शानदार समय बिताया है। उसके परिवार के लिए संवेदनाएं हैं।

वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा- हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया।

साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग यह बहुत दुखद है। रॉय के कहा कि साइमंड्स आस पास रहने में बहुत मज़ा आया है। हमारी संवेदनाएं साइमंड्स परिवार के साथ हैं।

साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलस्पी ने ट्वीट कर कहा कि जागने के बाद यह डरावनी खबर है। जो हमको पूरी तरह से तबाह कर दिया। दोस्त हम सब आपको याद आ रहे हैं ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर कहा कि  वेले एंड्रयू साइमंड्स। हम प्यारे क्वींसलैंडर के खोने से स्तब्ध और दुखी हैं, जिनका 46 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...