HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेल‍िया ने एक बार फिर अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ सीरीज खेलने से क‍िया इनकार, ताल‍िबान शासन बना वजह

ऑस्ट्रेल‍िया ने एक बार फिर अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ सीरीज खेलने से क‍िया इनकार, ताल‍िबान शासन बना वजह

Australia Canceled T20 Series Against Afghanistan : आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच यह तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्ताव‍ित थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया है। जिसकी वजह अफगानिस्तान का तालिबान शासन (Taliban Rule) है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Australia Canceled T20 Series Against Afghanistan : आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच यह तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्ताव‍ित थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया है। जिसकी वजह अफगानिस्तान का तालिबान शासन (Taliban Rule) है।

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

दरअसल, तालिबान (Taliban) के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं के मानवाधिकार अध‍िकारों के हनन की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) मुखर होकर आलोचना करता रहा है। यह तीसरी बार है जब अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से ऑस्ट्रेलिया पीछे हटा है। ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ ने कहा कि तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अध‍िकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस वजह से अगस्त में होने वाली सीरीज को स्थग‍ित करने का फैसला किया गया है।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया था, जो नवंबर 2021 में होबार्ट में खेला जाना था। यही नहीं 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेल‍िया ने उस साल मार्च में यूएई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी अपना नाम नाम वापस ले लिया था। वहीं, अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी  ऑस्ट्रेल‍िया पीछे हट गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...