HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto New- Hyundai SUV 2023 : हुंडई की नई SUV मचाएगी धूम ,जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स मिलेंगे

Auto New- Hyundai SUV 2023 : हुंडई की नई SUV मचाएगी धूम ,जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स मिलेंगे

भारतीय आटो के ग्राहकों में लोकप्रिय  Hyundai Motor India जल्द ही नया स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) लॉन्च करेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai SUV 2023: भारतीय आटो के ग्राहकों में लोकप्रिय  Hyundai Motor India जल्द ही नया स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) लॉन्च करेगी। खबरों के अनुसार, कंपनी ने नई SUV launch करने की पुष्टि की है। इस नई एसयूवी की मार्केट में सीधी टक्कर टाटा पंच से होने की संभावना है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

हुंडई की कारें आने लुक लिए हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। कंपनी कम कीमत वाली एसयूवी ग्राहकों के लिए लाने वाली है। कहा जा रहा है कि हुंडई एसयूवी का यह मॉडल उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिस पर Hyundai Aura और Hyundai Grand i10 Nios आधारित हैं।

दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज कंपनी हुंडई की आने वाली नई Hyundai SUV 2023 में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इसी तरह का इंजन हुंडई की ऑरा और ग्रैंड i10 Nios में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 83PS की अधिकतम शक्ति और 113.8Nm का पीक टॉर्क डेवलप करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड एमटी और 5 स्पीड एएमटी शामिल है।  हुंडई को अपनी कारों में क्लास-लीडिंग फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। नई हुंडई एसयूवी में LED headlights and tail lights,  electric sunroof, touch screen infotainment और वायरलेस चार्जर की सुविधा दी जा सकती है।

नई Hyundai SUV की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की संभावना है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ऐसे में हुंडई नई एसयूवी को कम कीमत में लॉन्च कर टाटा पंच को मार्केट में सीधी टक्कर दे सकती है।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...