Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या (Ayodhya) में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। दीपोत्सव में शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi), डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) समेत यूपी सरकार (UP government) के कई मंत्री वहां पहुंच चुके हैं।
Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या (Ayodhya) में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। दीपोत्सव में शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi), डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) समेत यूपी सरकार (UP government) के कई मंत्री वहां पहुंच चुके हैं।
पूरी अयोध्या नगरी राममय हो चुकी है। वहीं, हेलीकाप्टर स्वरूप पुष्पक विमान से उतरे प्रमु राम, सीता व लक्ष्मण जी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत और राज्यभिषेक किया। इसके बाद संतों ने राजतिलक किया।
राम राज-अभिषेकु सुनि, हिय हरषे नर-नारि।
लगे सुमङ्गल सजन सब, बिधि अनुकूल बिचारि॥#DeepotsavInAyodhya https://t.co/tyKQTzvthx— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2021
अयोध्या में इस बार पांचवा दीपोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार सुबह श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप में दर्शाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकली गई। वहीं, शाम को दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप जलाने का एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सरयू के किनारे राम की पैड़ी से जुड़े 32 घाट पर करीब 9.51 लाख दीप जलेंगे। वालंटियर इन्हें घाट पर बिछाने का काम पूरा कर चुके हैं।