अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए योगी सरकार में मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से रविवार को रवाना हो चुके हैं। सभी लोग अयोध्या राम लला के दरबार में पहुंच चुके हैं। सीएम योगी और सभी लोग भगवान राम की पूजा अर्चना कर रहे है।
Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए योगी सरकार में मंत्री और विधायक लग्जरी बसों से रविवार को रवाना हो चुके हैं। सभी लोग अयोध्या राम लला के दरबार में पहुंच चुके हैं। सीएम योगी और सभी लोग भगवान राम की पूजा अर्चना कर रहे है।
इस दौरान रास्तों में विधायकों और मंत्रियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। सुपर डुपर लग्जरी बसों में सवार इन विधायकों और मंत्रियों का जगह जगह पर भव्य स्वागत हो रहा है। कहीं पर शानदार नाश्ता तो कहीं पर सड़कों के किनारे खड़े लोग फूलों की बारिश करते नजर आ रहे है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना
जी का आज मा. विधायकों के संग अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रही बस का रास्ते में जबरदस्त स्वागत किया गया।#ayodhyarammandir #Ayodhya @Satishmahanaup @myogiadityanath @kpmaurya1 pic.twitter.com/hQgdBqYwbh— UP Vidhansabha (@UPVidhansabha) February 11, 2024
सभी लोग बाराबंकी पहुंचकर जय श्री राम के नारे के साथ नाश्ता पानी किया। वहीं जब योगी सरकार के मंत्री और विधायक अयोध्या की सीमा अशरफपुर गंगरेला पहुंचे तो वहां सभी का खूब जोरदार स्वागत हुआ। यहां सीमा के प्रवेश द्वार पर बुल्डोजर पर सवार होकर लोगो ने फूलों की बारिश की।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के विधायक और मंत्री रविवार को भगवान राम की भूमि अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जा रहे है। इसके पहले लखनऊ विधानसभा के सामने करीब पौने दस बजे करीब दस लग्जरी बसों में सवार होकर सभी मंत्री और विधायक अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान बस में आरएलडी के विधायक भी शामिल थे।
उत्तर प्रदेश सरकार में हमारे सम्मानित सहयोगियों के साथ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में दर्शन-पूजन के अवसर पर… https://t.co/x1nbI8dB9f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2024
पढ़ें :- NEP 2020 : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2025-26 से कक्षा तीन में NCERT किताबों से होगी पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवहन निगम की तरफ से दस सुपर डुपर लग्जरी बसों को तैयार किया गया था। इन बसों का भौतिक निरीक्षण अफसरों ने किया था। बसों को फूलों से सजाया गया है। इतना ही नहीं बसों को भगवान राम के ध्वज और स्टिकरों से भी सजाया गया है।
परिवहन निगम की ओर से दस सुपर लग्जरी पवन हंस बसों को तैयार कर लिया गया था। बसों का भौतिक निरीक्षण अफसरों ने किया है। बसों को फूलों से सजाया गया है। भगवान राम के ध्वज व स्टिकर लगाए गए हैं। विधानसभा के सामने से रविवार सुबह 8.30 बजे बस विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना हुई। इसके पहले शनिवार को 10 सुपर लग्जरी पवन हंस बसों को क्षेत्रीय कार्यशाला में दुरुस्त किया गया। उनकी साफ सफाई की गई।
बसों को गुलाब और गेंदे के साथ ही टेसू के फूलों से भी सजाया गया। सीटों के ऊपर भी खुशबू फैलाने के लिए फूल लगाए गए हैं। साफ सुथरे पर्दे लगाए गए हैं। नए कारपेट बिछाए गए हैं। बसों में भगवान राम के ध्वज और राम मंदिर के स्टीकर लगाए गए। इन पवन हंस बसों में भी रामधुन की व्यवस्था की गई है। सभी माननीय राम की नगरी अयोध्या जाते समय राम के भजनों का लुत्फ मिलेगा, जिससे भक्तिमय माहौल पैदा होगा। माननीयों को बस के अंदर परिवहन निगम की यात्रा दर्पण, एक डायरी और कैलेंडर का फोल्डर उपलब्ध कराया जाएगा। पीने के लिए पानी भी रहेगा।