HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Ayodhya News: प्रिंस पाइप्स ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित पेयजल की खातिर लगवाए 12 वाटर टैंक

Ayodhya News: प्रिंस पाइप्स ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित पेयजल की खातिर लगवाए 12 वाटर टैंक

आखिरकार सदियों इंतजार और लंबे संघर्ष के बाद रामलला फिर से अयोध्या में विराजमान हुए। लोगों में खुशी का माहौल छाया हुआ है और पूरा देश आनंदित है। रामलला के अलौकिक रूप का दर्शन का लोग भावविभोर हो रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ayodhya News: आखिरकार सदियों इंतजार और लंबे संघर्ष के बाद रामलला फिर से अयोध्या में विराजमान हुए। लोगों में खुशी का माहौल छाया हुआ है और पूरा देश आनंदित है। रामलला के अलौकिक रूप का दर्शन का लोग भावविभोर हो रहे हैं। यह देशवासियों के लिए श्रीराम की कृपा और बहुत ही कल्याणकारी है। इस अवसर पर प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड ने रामनगरी अयोध्या में दर्जनभर स्टोरफिट वॉटर टैंक इंस्टॉल किए हैं ताकि अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित पीने के पानी की असीमित आपूर्ति की जा सके। कंपनी ने अयोध्या मंदिर के आसपास दो किलोमीटर क्षेत्रफल में 500 लीटर क्षमता वाले 12 यूनिट्स स्टोरफिट वॉटर टैंक वितरित किए हैं।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

हनुमंत धाम (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), बड़ी चावनी (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), पत्थर शिला (करसेवाकपुरम क्षेत्र के पास), राम की पौड़ी नागेश्वर नाथ मंदिर के बगल में, नया घाट हनुमंत मंदिर के प्रवेश द्वार, लता मंगेशकर चौराहा चौकी, राम मंदिर के प्रवेश द्वार के पास गुलेला मंदिर, कारसेवाकपुरम (आरएसएस भंडार) के परिसर में, हनुमान गढ़ी (बाहर निकास क्षेत्र), हनुमान गढ़ी के विपरीत राजद्वार मंदिर, राम घाट स्टेशन के पास फूड कॉर्नर और राम मंदिर के पास राम भरत मिलाप मंदिर पर ये वॉटर टैंक लगवाये गये हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...