1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya Ram Mandir Live : अयोध्या में मंदिर आने वाले सभी रास्ते बंद, बसों को भी रोका गया

Ayodhya Ram Mandir Live : अयोध्या में मंदिर आने वाले सभी रास्ते बंद, बसों को भी रोका गया

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार की सुबह रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में भगवान राम भक्त यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को लगातार दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार की सुबह रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में भगवान राम भक्त यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को लगातार दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। प्रमुख सचिव-गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं।

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय' में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय : राहुल गांधी

अयोध्या मंदिर (Ayodhya Temple) की ओर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि अयोध्या आने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है। मंदिर की ओर आने वाले रास्तों को चार से पांच किमी पहले बंद किया गया है। पैदल ही आने दिया जा रहा है।

पढ़ें :- अलीगढ़ में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- देश के अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है

अयोध्या में मंगलवार को रामलला के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाल ये हो गया कि वहां मौजूद प्रशासन को लोगों को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान धक्कामुक्की में कई लोगों को चोट भी लग गई। लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अभी कोई भी यात्री अयोध्या न भेजे जाएं। बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रण करने में समस्या हो रही है। इसके बजाय यहां से लोगों को अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जाएं। कृपया दो घंटे के लिए अयोध्या की सेवाएं स्थगित रखें। अयोध्या से आगे के यात्रियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी क्षेत्र अनुपालन सुनिश्चित करें।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने श्रद्धालुओं से आगे ना जाने की अपील की है। बता दें कि अयोध्या से बाराबंकी की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। पुलिस लोगों से इसके आगे ना जाने की अपील कर रही है। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। इस बीच अयोध्या पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि अयोध्या में भक्तों की कई किलोमीटर लंबी भीड़ के कारण रामलला के दर्शन नहीं रोके गए हैं।

भीड़ का आलम यह है कि मंदिर प्रबंधन ने सभी गाड़ियों को पंच कोसी परिक्रमा पथ के पास रोकना शुरू कर दिया है। हालत ऐसे हो गए हैं कि दो बजे तक दर्शनार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल मंदिर परिसर में मौजूद दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों की नई बैच की एंट्री अब दो बजे के बाद ही होगी। इस बीच मंदिर प्रबंधन ने एडवायजरी भी जारी की है। एडवायजरी में कहा गया है कि राम पथ पर भीड़भाड़ लगाने से बचें। यदि संभव हो तो सड़कों पर भीड़ ना लगाएं] जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन करने में सहूलियत हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...