Azamgarh News : यूपी के आजमगढ़ जिले में मजहब की दीवार तोड़कर मोहब्बत को रिश्ते का नाम देने वाली मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की शादी की चर्चा के केंद्र में बनी हुई है, लेकिन अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर में धर्म बदलकर कर शादी करने वालीं मुस्लिम युवती मोमिन खातून को जान का खतरा सता रहा है।
Azamgarh News : यूपी के आजमगढ़ जिले में मजहब की दीवार तोड़कर मोहब्बत को रिश्ते का नाम देने वाली मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की शादी की चर्चा के केंद्र में बनी हुई है, लेकिन अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर में धर्म बदलकर कर शादी करने वालीं मुस्लिम युवती मोमिन खातून को जान का खतरा सता रहा है।
आजमगढ़ के नवविवाहित कपल का अब जमाना दुश्मन होने लगा है। सूरज और मोमिन खातून ने अपनी जान की खतरा की आशंका जाहिर की है, जिसकी वजह से वे अब जल्द ही यूपी छोड़कर जाने की तैयारी में हैं। आजमगढ़ में मुस्लिम लड़की का हिंदू प्रेमी से शादी करना समाज में धर्म के कुछ ठेकेदारों को चुभने लगा है। मोमिन खातून ने आशंका जताई कि उनके शादी के बाद उनके पति सूरज की जान को खतरा है।
धर्म परिवर्तन कर मोमिन खातून नाम की मुस्लिम लड़की ने सूरज की शादी तो हिंदू रीति-रिवाजों से हो गई, मगर अब इस नव दंपति को एक विशेष समुदाय संगठन से डर सता रहा है। इस्लाम छोड़कर मोमिन से मीना बनीं इस दुल्हन को अब अपने परिजनों से ही पति की जान को खतरा महसूस हो रहा है। शादी के बाद से ही मोमिन और सूरज अपने घर में कैद हैं।
हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन ऊर्फ मीना और उनके पति सूरज बहुत जल्द यूपी छोड़कर गैर प्रांत में शिफ्ट करने की तैयारी में हैं। बता दें कि मोमिन खातून ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। सूत्र बताते हैं कि नव दंपति बहुत जल्द आजमगढ़ में कोर्ट मैरिज करने के बाद किसी दूसरे राज्य में चले जाएंगे।
यूपी के आजमगढ़ में रहने वाले सूरज और मोमिन खातून दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव में रहने वाले सूरज को हैदरपुर खास गांव की मोमिन खातून नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।
मोमिन और सूरज ने 13 जुलाई को अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर परिसर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। इस प्रेमी जोड़े को परिजनों व गणमान्य लोगों ने खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया। यह शादी पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद हिंदू वादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री गौरव सिंह ने इस प्रेमी जोड़े की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है।