1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Baba Kedarnath Dham Yatra 2023 : बाबा केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Baba Kedarnath Dham Yatra 2023 : बाबा केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सनातन धर्म में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो गया है।गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Baba Kedarnath Darshan : सनातन धर्म में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो गया है।गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को विधि विधान से सुबह 6:10 बजे खोले जाएंगे।  उत्तराखंड सरकार ने बारिश, बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

पढ़ें :- Badrinath Dham : विष्णु सहस्रनाम के मंत्रोच्चार के साथ खुल गये बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट

दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
श्री केदारनाथ धाम में रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है। देश और विदेश से श्री केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया कि वे श्री केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखें। बारिश और ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े ले जाएं। बर्फबारी के बीच अत्यधिक ठंड होने के कारण यात्रा के दौरान तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं
गौरतलब हो कि केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है। देश-विदेश से केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जानने की सूचना दे दी गई है ।
सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्री यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...