HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खराब मौसम नए साल का मजा करेगा किरकिरा! UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

खराब मौसम नए साल का मजा करेगा किरकिरा! UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

New Year's 2025 Weather Report: नए साल 2025 की शुरुआत में अब बस तीन दिन का समय रह गया है, जिसके स्वागत के लिए लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, यूपी-दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। दरअसल, भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने 29 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई कई हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Year’s 2025 Weather Report: नए साल 2025 की शुरुआत में अब बस तीन दिन का समय रह गया है, जिसके स्वागत के लिए लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, यूपी-दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। दरअसल, भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने 29 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई कई हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है।

पढ़ें :- दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी पत्र लिखकर की तारीफ, कहा-मैंने पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा

मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में गंभीर शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है। जम्मू कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है, पुलवामा अनंतनाथ डोडा और बारामूला में सड़क से मैदान तक और पेड़ पौधों से मकान दुकान तक हर तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्फ नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत कई जगहों पर बर्फबारी के कारणरास्ते बंद हैं। वहीं, उत्तराखंड में बर्फबारी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल सहित पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है।

देश के मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो यूपी में 29 दिसंबर तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि यहां बारिश रुक गई है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आज रविवार से राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में आज ऑरेंज अलर्ट और अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोहरे की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...