Bade Miyan Chote Miyan : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दौरान रिलीज किया जाएगा।
Bade Miyan Chote Miyan : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दौरान रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शक जितने उत्सुक है, उससे ज्यादा फिल्म की टीम इस टीजर को रिलीज करने के उत्सुक हैं। नये साल के पहले ही दिन अक्षय और टाइगर ने फैंस को खास तोहफा दिया है और फिल्म से नया लुक जारी किया है।
जैसे ही नए साल की शुरुआत हुई पैन इंडिया फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) की बहुप्रतीक्षित घोषणा से उत्साहित प्रशंसकों ने उत्साह के साथ 2023 का स्वागत किया। बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्शन जोड़ी, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए देखा जाएगा। साल की शुरुआत करने के लिए अभिनेताओं और फिल्म के निर्माताओं सोशल मीडिया का रुख किया और फिल्म की एक झलक साझा करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। अक्षय और टाइर ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, आपका नया साल बड़ा बने, छोटी छोटी खुशियों से बड़े मियां छोटे मियां की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में हमसे मिलने के लिए #Eid2024 को ब्लॉक करना न भूलें। आइए 2024 में धूम मचाएं!
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tiger Shroff Workout Video: टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस बोले- Love you hero
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 2024 ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले करीब 75 दिन फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा। यह एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, संगीत और थ्रिल के साथ एक बड़ी फिल्म है। फिल्म के निर्माता त्योहारी रिलीज के सभी पहलुओं के साथ बड़े पैमाने पर काम करेंगे।अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा है। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने फिल्म को निर्मित किया है। यह फिल्म ईद 2024 के दौरान पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।