HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. 18 मई से हो सकेंगे बद्रीनाथ धाम के दर्शन, टिहरी के राजदरबार में तय हुई तारीख

18 मई से हो सकेंगे बद्रीनाथ धाम के दर्शन, टिहरी के राजदरबार में तय हुई तारीख

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून। बद्रीनाथ धाम के दर्शन की पारंपरिक तौर पर धाम के कपाट के खुलने की विधिवत घोषणा कर दी गई है। श्रद्धालु 18 मई से भगवान का दर्शन बद्रीनााथ धाम में कर पायेंगे। इस बात की घोषणा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में टेहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह के द्वारा की गई। ये फैसला बसंत पंचमी के खास धार्मिक मौके पर किया गया। मौका था भगवान बद्री विशाल के पूजा का जिस पर ये फैसला किया गया है।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

बद्रीनाथ धाम का तेल कलश डिमरी पुजारियों ने नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचा दिया है। राज दरबार में ही महारानी और अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरोकर तेल कलश में भरा जाएगा। यही तेल कलश नरेंद्र नगर से बदरीनाथ दाम पहुंचेगा और यात्रा काल में इसमें भरे हुए तिलों के तेल से भगवान का अभिषेक होता है।

 

 

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...