HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bahraich News : तालाब में डूबने चार बालिकाओं की मौत, गांव में चार मौतों से पसरा मातम

Bahraich News : तालाब में डूबने चार बालिकाओं की मौत, गांव में चार मौतों से पसरा मातम

यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के नवाबगंज थाना (Nawabganj Police Station) क्षेत्र के सतीजोर गांव (Satijor village) में स्थित तालाब में डूबकर मंगलवार को चार बालिकाओं की मौत हो गई है। इससे गांव में हड़कंप मच गया है। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) के नवाबगंज थाना (Nawabganj Police Station) क्षेत्र के सतीजोर गांव (Satijor village) में स्थित तालाब में डूबकर मंगलवार को चार बालिकाओं की मौत हो गई है। इससे गांव में हड़कंप मच गया है। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी है।

पढ़ें :- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव-फायरिंग: एक युवक की मौत के बाद कई इलाकों में आगजनी, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

नवाबगंज थाना (Nawabganj Police Station) क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर (Gram Panchayat Satijor) में तालाब स्थित है। इस समय तालाब में बेली फूल लगा हुआ है जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार को गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गईं।

तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत हुई है। एक ही गांव में चार मौत से मातम छा गया है। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय (SDM Ashwini Kumar Pandey) और थानाध्यक्ष शीला यादव (Police Station Head Sheela Yadav) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...