HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bank Holiday: बैंक के सारे कम जल्द लें निपटा, त्योहारों के चलते 12 दिन बैंक रहेगा बंद

Bank Holiday: बैंक के सारे कम जल्द लें निपटा, त्योहारों के चलते 12 दिन बैंक रहेगा बंद

अक्टूबर के शेष 17 दिनों में दशहरा (Dussehra) समेत में कई सारे त्योहार (Festival) आ रहे हैं। ऐसे में, अगर आप भी बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। इस कारण से देश के अलग-अलग शहरों में कुल 12 दिन बैंक बंद ( Bank Holiday) रहेंगे। जान लीजिए कौनसी तारीख को बैंक रहेंगे बंद

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: ….….

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें

Bank Holidays October

  • 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता। लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
  • 15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद।
  • 16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद।
  • 17 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।
  • 18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद।
  • 19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
  • 20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद।
  • 22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)।
  • 24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।
  • 26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...