1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Bank Holidays February 2023: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट

Bank Holidays February 2023: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाओं के जरिए ही काम चलाना पड़ेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bank Holidays February 2023: फरवरी 2023 की शुरूआती होने जा रही है। फरवरी 28 दिन का है। इस बार महाशिवरात्रि की छुट्टी के साथ शनिवार और रविवार को भी अवकाश है। ऐसे में कई दिनों बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में इन छुट्टियों की जानकारी जरूरी है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाओं के जरिए ही काम चलाना पड़ेगा।

जानिए फरवरी में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद…

तारीखदिनकहां रहेगी छुट्टी
05 फरवरीरविवारदेशभर में
11 फरवरीदूसरे शनिवारदेशभर में
12 फरवरीरविवारदेशभर में
15 फरवरीलुई नगाई नीहैदराबाद, तेलंगाना
18 फरवरीमहाशिवरात्रिबेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर
19 फरवरीरविवारदेशभर में
20 फरवरीस्टेट डेआइजॉल, मिजोरम
21 फरवरीलोसारगंगटोक, सिक्किम
25 फरवरीचौथा शनिवारदेशभर में
26 फरवरीरविवारदेशभर में

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...