1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki News: ओवरटेक समय बाइक-ट्रक के नीचे आई, चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत

Barabanki News: ओवरटेक समय बाइक-ट्रक के नीचे आई, चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत

यूपी के बारांबकी जिले में बाइक से जा रहे चाचा- भतीजी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बारांबकी। यूपी के बारांबकी जिले में बाइक से जा रहे चाचा- भतीजी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पढ़ें :- ‘सिद्धार्थनगर महोत्सव’ का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा-हमारे लिए कोई वोट बैंक नहीं बल्कि हर व्यक्ति एक परिवार का हिस्सा है

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी अनिल कुमार (36) पुत्र रामजियावन मंगलवार को अपनी भतीजी रिषू (23) पुत्री देशराज निवासी ग्राम जफरपुर थाना रामनगर को बाइक से घर छोड़ने के लिए जा रहा था।

फतेहपुर रामनगर मार्ग पर ग्राम नबीगंज के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय बाईक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गई, जिसके कारण चाचा भतीजी को ट्रक ने रौंद दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पढ़ें :- लुंबिनी में भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में गूंजा, पूर्व मंत्री सी.के. गुप्ता ने लगाए गंभीर आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...