बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में लश्कर का टॉप आतंकी (Lashkar's Top Terrorist) मार गिराया गया है। इसके अलावा कई आतंकी फंस गए हैं। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हो गए और उन्हें निकाला गया है। बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने बताया कि ऑपरेशन जारी है।
नई दिल्ली। बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में लश्कर का टॉप आतंकी (Lashkar’s Top Terrorist) मार गिराया गया है। इसके अलावा कई आतंकी फंस गए हैं। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हो गए और उन्हें निकाला गया है। बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने बताया कि ऑपरेशन जारी है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर यूसुफ कांट्रो (Top LeT terrorist Commander Yousuf Kantroo) मारा गया है। वह हाल ही में बडगाम जिले (Budgam District) में एक एसपीओ (SPO) और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था। जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने बताया था बारामूला के पेरिसवानी इलाके (Pariswani Area) में मुठभेड़ जारी है।