यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के जोगी नवादा में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) गुजरने से पहले रविवार को भीड़ में शामिल खुराफाती तत्वों ने फायरिंग कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया था।
बरेली। यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के जोगी नवादा में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) गुजरने से पहले रविवार को भीड़ में शामिल खुराफाती तत्वों ने फायरिंग कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया था। कांवड़ियों (Kanwariyas) पर हुए लाठीचार्ज के बाद पांच घंटे बाद शासन स्तर से एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Chowdhary) को हटा दिया गया। उनकी जगह नए एसएसपी घुले सुशील कुमार (SSP Ghule Sushil Kumar) ने जिले में आमद दर्ज करा ली है। वह सबसे पहले आईजी और एडीजी से मिलने पहुंचे।
#बरेली में कांवड़ियों के बीच फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने
बारादरी के जोगी नवादा में कांवड़ियों की भीड़ में उपद्रवी ने की थी फायरिंग
स्थिति कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, छोड़े थे आंसू गैस के गोले #Bareilly #Bareillypolice #PrabhakarChoudhary #viralvideo pic.twitter.com/aZjXvjuERh
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 31, 2023
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश
देर रात बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अमित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया। सोमवार को पुलिस के हाथ वो सीसीटीवी फुटेज लग गया, जिसमें दो युवक फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है, इनमें एक इलाके का शातिर बदमाश बताया जा रहा है।
जोगी नवादा (Jogi Nawada) में बवाल के बाद बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किा गया है। इबादत स्थल के पास पैरामिलिट्री कैंप कर रही है। सावन का सोमवार के चलते शहर के अन्य मंदिरों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। उधर, वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मोहल्ले में आकर लोगों से बात की।
पुलिस ने अब तक छह-सात लोगों को पकड़ा
देर रात पुलिस ने जोगी नवादा इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर और एक धार्मिक संगठन के नेता के साथ ही छह-सात लोगों को पकड़ लिया था। बारादरी थाने में वीडियो से फुटेज देखकर इनकी व अन्य लोगों की पहचान की जा रही थी। डीजे संचालक को भी पकड़ा गया और डीजे थाने में खड़ा कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि करीब चार सौ लोगों की भीड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस के पास कई वीडियो व फुटेज हैं, जिनसे आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करेंगे।