1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BBC Office Raid: बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, कर्मचारियों के फोन हुए जब्त

BBC Office Raid: बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, कर्मचारियों के फोन हुए जब्त

आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली स्थित बीबीसी के कार्यालय में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दफ्तर में आयकर की टीम जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आयकर विभाग की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

BBC Office Raid: आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली स्थित बीबीसी के कार्यालय में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दफ्तर में आयकर की टीम जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आयकर विभाग की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी छापे की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि, 60-70 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीमें बीबीसी के दफ्तर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। दफ्तर में अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं बीबीसी पर आईटी के छापे की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया और अब आयकर विभाग ने बीबीसी पर छापा मारा है। यह अघोषित तौर पर आपातकाल है’।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...