मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदलेखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है लेकिन शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update : मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदलेखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है लेकिन शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी, पश्चिमी दिल्ली समेत एनसीआर गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट है।
मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) का कहना है कि मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर 19 अगस्त से सामान्य से उत्तर में स्थानांतरित होने की संभावना बन रही है। आने वाले दो से तीन दिनों तक यह ऐसा ही रहेगा। इसके कारण दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।