1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of bathing with alum water: शरीर में दर्द हो, या फिर घाव, स्किन प्रॉब्लम या पसीने की बद्बू, फिटकरी के पानी से नहाने से होते हैं कई गजब के फायदे

Benefits of bathing with alum water: शरीर में दर्द हो, या फिर घाव, स्किन प्रॉब्लम या पसीने की बद्बू, फिटकरी के पानी से नहाने से होते हैं कई गजब के फायदे

आमतौर पर आपने फिटकरी का इस्तेमाल पुरुषों को सेविंग के दौरान कटने पर लगाने या फिर किसी को चोट आदि लगने पर खून को बहने से रोकने के लिए करते हुए देखा होगा। पर क्या आप जानते हैं इसी फिटकरी को अगर आप नहाने के पानी में मिक्स करके नहाए तो कितना फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of bathing with alum water:  आमतौर पर आपने फिटकरी का इस्तेमाल पुरुषों को सेविंग के दौरान कटने पर लगाने या फिर किसी को चोट आदि लगने पर खून को बहने से रोकने के लिए करते हुए देखा होगा। पर क्या आप जानते हैं इसी फिटकरी को अगर आप नहाने के पानी में मिक्स करके नहाए तो कितना फायदेमंद होता है। तो चलिए फिर आज हम आपको बताते है नहाने के पानी में फिटकरी (alum water) मिलाकर नहाने से क्या फायदे होते हैं।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

नहाने के पानी में फिटकरी (alum water) मिलाकर नहाने से बालों का झड़ना कम होता है। बालों में जमा गंदगी साफ होती है और स्कैल्प को भी साफ करने में हेल्प करती है। साथ ही फिटकरी वाले पानी से नहाने पर शरीर पर जमा गंदगी साफ होती है। इतना ही नहीं इससे शरीर से आने वाली पसीने की बद्बू से भी छुटकारा दिलाता है।

इतना ही नहीं अगर किसी को अस्थमा, खांसी और दांतों में परेशानी रहती है तो ऐसे लोगो को राहत मिलती है।फिटकरी वाले पानी (alum water) से नहाने से स्किन में कसाव आता है। पिंगमेंटेशन, रैशेज और लालिमा जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है। कील मुहांसों को भी ठीक करने में मदद करता है।

लोगो को अक्सर यूरिन इंफेक्शन की समस्या रहती है, उन्हें फिटकरी वाले पानी (alum water) से प्राइवेट पार्ट की सफाई कर सकते है। ऐसा करने से गंदगी साफ होती है औऱ यूरिन इंफेक्शन होने का डर कम होता है।

के पानी से नहाने से नसों और जोड़ो में होने वाले दर्द में आराम मिलता है। गर्म पानी में जरा सी फिटकरी (alum water) मिलाकर नहाने से यह दर्द को खींचता है। इतना ही नहीं हड्डियों में हो रही सूजन और दर्द में भी आराम देता है। फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इसके पानी से कुल्ला करने से मुंह से आने वाली बद्बू में निजात मिलती है।

पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...