1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. शाम की चाय हो या फिर सुबह का नाश्ता ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी मटर की घुघुरी

शाम की चाय हो या फिर सुबह का नाश्ता ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी मटर की घुघुरी

कई लोग मटर को फ्राई करके इसे चाय के साथ खाना खूब पसंद करते हैं। पुराने समय से इस स्नैक्स को लोग खाते आ रहे है। अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी आसना सी रेपिसी बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है। इसके साथ ही बाजार हरी साग सब्जियों और हरी हरी मटर से सजे दिखाई देने लगे है। सर्दियों में मटर की सब्जी, कचौड़ी, पुलाव आदि में इसका सेवन किया जाता है।

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट या लंच में बनाये मिनटों में बन कर तैयार होने वाली गोभी मसाला की रेसिपी

कई लोग मटर को फ्राई करके इसे चाय के साथ खाना खूब पसंद करते हैं। पुराने समय से इस स्नैक्स को लोग खाते आ रहे है। अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी आसना सी रेपिसी बताने जा रहे है।

मटर की घुघुरी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

हरे मटर का दाना: 250 ग्राम आलू: 2 सरसों का तेल: 2 चम्मच बारीक कटी लहसुन की पत्ती: 4 चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च: 2 बारीक कटी धनिया पत्तीः 4 चम्मच नमकः स्वादानुसार

मटर की घुघुरी बनाने का ये है बेहद आसान सा तरीका

पढ़ें :- मेथी के पत्तों को निकालने के बाद फेंक देती हैं डंठल, तो ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं इसकी टेस्टी चटनी

मटर की घुघुरी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर पतला और लंबा काट लें। मटर के दानों को धो लें। कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें हरा लहसुन और हरी मिर्च डालें। अब उसमें कटे हुए आलू डालकर मिलाएं।

कड़ाही को ढंक दें और आंच धीमी करके आलू को पकाएं। कुछ देर बाद कड़ाही का ढक्कन हटा दें और आंच तेज करके आलू को दो मिनट पकाएं। कड़ाही में मटर और नमक डालें और ढककर मटर के मुलायम होने तक पकाएं।

धनिया की पत्ती डालकर मिलाएं। आंच तेज करके मटर को भूनें ताकि पानी पूरी तरह से सूख जाए। गैस ऑफ करें और मटर की घुघुरी को धनिया की चटनी के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...