1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. चिलचिलाती धूप में चेहरे की टेनिंग कम कर रही है खूबसूरती, ऐसे करें आलू के इस्तेमाल

चिलचिलाती धूप में चेहरे की टेनिंग कम कर रही है खूबसूरती, ऐसे करें आलू के इस्तेमाल

पार्टी या फंक्शन में जाना होता हैं तो हम स्वभाविक रूप से उत्साहित होते है लेकिन जब चेहरे का रंग डल या काला दिखता है तो जाने का मूड खत्म हो जाता है। उस वक्त हमारे पास इतना टाइम नहीं रहता है कि हम पार्लर जा कर कुछ फेशियल करा लें।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

उत्तर प्रदेश: जब भी किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता हैं तो हम स्वभाविक रूप से उत्साहित होते है लेकिन जब चेहरे का रंग डल या काला दिखता है तो जाने का मूड खत्म हो जाता है। उस वक्त हमारे पास इतना टाइम नहीं रहता है कि हम पार्लर जा कर कुछ फेशियल करा लें।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

आपको बता दें, कई बार हम यह भी साचते है कि आॅफिस से लौटने के दौरान पार्लर चले जाएंगे लेकिन थकावट के कारण वह भी नहीं कर पाते है। ऐसे में आप घर पर ही आसान से घरेलु नुस्खें अपनाकर अपने चेहरे की चमक बढ़ा सकते है। यह अपनाने से आपको कुछ ही दिन में अपने डल चेहरे पर रंगत दिखाई देने लगेंगी। तो जानते है वह घरेलु नुस्खे क्या है –

आलू

त्वचा पर टेनिंग और बाल हटाने के लिए हम ब्लीच का प्रयोग करते है ऐसे में इसकी जगह आप आलू का उपयोग करते है तो वह और भी ज्यादा फायदेमेंद रहेगा। यह आपके चेहरे की टेनिंग को साफ करने में बहुत मददगार रहेंगा। इतना ही नहीं इससे आपके चेहरे की कील—मुहांसे भी खत्म हो जाएंगे। इसके लिए आप आलू को पीस लें फिर 20 से 25 मिनिट के लिए अपने फेस पर लगाएं। इसके बाद में गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

मलाई और हल्दी

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

मलाई आपके चेहरे को सॉफ्ट बनाती है और हल्दी से त्वचा का ग्लो बढ़ाता है। ऐसे में आप अगर दोनों को मिलाकर लगाते है तो आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दोनों साथ में होगी। इसका उपयोग आप नहाने से पहले हफ्ते में दो बार करें। इसका मिक्स कर इसे 15 मिनिट के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

टमाटर

टमाटर में एंटीआॅक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है जो चेहरे पर दाग—धब्बे मिटाने में सहायक होते  है। इसे आप रोज पीस कर 15 मिनिट के लिए चेहरे पर लगा लें फिर ठंडे पानी से धो लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...