1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: अगर चाहते हैं बेदाग और ग्लोईंग चेहरा तो करें पैरों के तलवों में घी से मसाज

Beauty Tips: अगर चाहते हैं बेदाग और ग्लोईंग चेहरा तो करें पैरों के तलवों में घी से मसाज

देसी घी का इस्तेमाल स्किन को खबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। यह न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि चेहरे को चमकाने में भी मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बेहाद और चमकता हुआ चेहरा की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए न जाने महिलाएं कितने महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई महिलाओं आज भी घरेलू टिप्स या कीचन में मौजूद चीजों से ही चेहरे की कई परेशानियों को ठीक करना पसंद करती है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

बजाय इसके मार्केट के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्च करने के। आज हम आपको चेहरे की चमकाने का अनोखी टिप्स बताने जा रहे है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस टिप्स को आपको चेहरे पर नहीं बल्कि पैरों के तलवों पर अप्लाई करना है।

चेहरे को बेदाग और चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए पैर के तलवे की मसाज करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देसी घी का इस्तेमाल स्किन को खबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। यह न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि चेहरे को चमकाने में भी मदद करता है।

घी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। साथ ही स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है। घी में एंटीआॉक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं।इसलिए अगर घी से पैरों के तलवों में मसाज की जाए तो न सिर्फ पैरों को आराम मिलती है बल्कि स्किन की कई परेशानियां दूर हो जाती है।

रात को सोने से पहले फुट सोल की मसाज करें। सबसे पहले घी को हथेली में लेकर अच्छे से मेल्ट कर लें फिर पैरों की एड़ियों और तलवों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। पैरों के तलवों में घी से मसाज तब तक करें जब तक सारा घी पैरों के तलवों में सोक लें। इसके बाद आपको नींद भी अच्छी आएगी और चेहरा भी खिला खिला नजर आएगा।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...