HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Eating Kamarkha Fruit: खाने में बेहद खट्टा इस फल के हैं चौंका देने वाले फायदे, कैंसर के खतरे को कर सकता है कम

Benefits of Eating Kamarkha Fruit: खाने में बेहद खट्टा इस फल के हैं चौंका देने वाले फायदे, कैंसर के खतरे को कर सकता है कम

अक्सर बाजार में ठेले पर सजा हुआ नजर आ जाएगा। बहुत कम ही लोग इसे खाते है। क्योंकि इसका स्वाद बेहद खट्ठा होता है। पर क्या आप जानते है इसे खाने के कई फायदे होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Eating Kamarkha Fruit:  हल्का पीला और हरा रंग का ये फल इसमें लाल मिर्च और नमक मिक्स करके खाने पर वाहहह…क्या कहने है। आमतौर पर महिलाओं और लड़कियों को इसे खाने बहुत पसंद है। कमरख (Kamarkha) फल को अंग्रेजी में स्टार फ्रूट कहा जाता है।

पढ़ें :- Benefits of almond peel: बादाम के छिलकों में भी छिपा है पोषक तत्वों का खजाना, बिना छिले बादाम खाने के होते हैं ये फायदे

Benefits of Eating Kamarkha Fruit

अक्सर बाजार में ठेले पर सजा हुआ नजर आ जाएगा। बहुत कम ही लोग इसे खाते है। क्योंकि इसका स्वाद बेहद खट्ठा होता है। पर क्या आप जानते है इसे खाने के कई फायदे होते है।

Benefits of Eating Kamarkha Fruit

कमरख (Kamarkha)  में विटामिन बी और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाये जाते है। जो पाचन को बेहतर करता है। इस फल को खाने से बाल मजबूत होते है। साथ ही कमरख वजन बढ़ने से रोकता है।

पढ़ें :- शाहरुख और गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' में परोसा जा रहा है नकली पनीर, इन्फ्लुएंसर का दावा, दी ये सफाई

कमरख (Kamarkha)  में फाइबर पाया जाता है। साथ ही कम कैलोरी पायी जाती है इसलिए कमरख सीमित मात्रा में खाने से वजन कम होता है। इसके अलावा कमरख कैंसर होने के जोखिम को कम करता है।

Benefits of Eating Kamarkha Fruit

कमरख (Kamarkha)  फल खाने से कोलेस्ट्रॉल कम किया जा सकता है। इसके अलावा कमरख में एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, जिंक और फास्फोरस और मैग्निशियम जैसे गुण पाये जाते है।

जो अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों को ठीक कर सकता है। कमरख (Kamarkha)  पाचन को बेहतर बनाता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक पायी जाती है जिससे पाचन से संबंधित समस्याएं दूर होती है।

पढ़ें :- Side effects of consuming Dolo: बुखार होने पर कहीं खुद ही डॉक्टर बनकर आप भी तो नहीं खा लेते ये दवा, तो जान ले इससे होने वाले नुकसान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...