उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, लखनऊ दिल्ली में सब कुछ ठीक नहीं है। इस प्रदेश ने जो नई परंपरा शुरू की है कार्यवाहक डीजीपी की, अधिकारी कितने निराश हैं, मन ही मन दुखी हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, लखनऊ दिल्ली में सब कुछ ठीक नहीं है। इस प्रदेश ने जो नई परंपरा शुरू की है कार्यवाहक डीजीपी की, अधिकारी कितने निराश हैं, मन ही मन दुखी हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला।
इसके साथ ही कहा, यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है, उसी की वजह से चुनाव टाल रही है। मैदान में आते देखा होगा पहलवानों को लेकिन जो पहलवान हारते हैं वो रिंग से भागते हैं? इसलिए अयोध्या का चुनाव इन्होंने टाला और अब तारीख बदल दी है। कोई न कोई खास तैयारी भाजपा कर रही होगी। इनकी तैयारी ये खास है कि वोट न पड़ पाए।
"यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है, उसी की वजह से चुनाव टाल रही है।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/Kv5oW5cNju
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 5, 2024
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अनकंस्टीट्यूशनल काम किए हैं और उसका परिणाम यह है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है। जितने भी अनकंस्टीट्यूशनल फैसले लिए है सरकार ने, वह सब टर्न डाउन होने चाहिए। गाजियाबाद शुरुआत है, मैं तो चाहता हूं दिल्ली से बेहतर गाजियाबाद बने। इनका तो कोई काम दिखता नहीं है, इनका काम केवल यह है कि विनाश कर दो।