1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. PM मोदी से बाइडेन ने कहा- “जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं”, हंसी से गूंज उठा White House

PM मोदी से बाइडेन ने कहा- “जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं”, हंसी से गूंज उठा White House

व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया की पूरी महफिल में हंसी के ठहाके गूंज उठें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

व्हाइट हाउस (White House ) में स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया की पूरी महफिल में हंसी के ठहाके गूंज उठें।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

दरअसल टोस्ट रेज के समय राष्ट्रपति बाइडन ने अपने दादा की दी गई एडवाइज को याद करते हुए कहा कि जब गिलास में शराब न हो तो टोस्ट कैसे रेज करें। बाइडन के बताया कि उनके दादा एंब्रोस फिनगैन कहा करते थे कि अगर आपको बिना शराब वाली टोस्ट रेज करनी है तो आपको इसे बाएं हाथ से करना चाहिए।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये हकीकत है। राषट्रपति बाइडन की इस बात को जैसे ही हिंदी अनुवादक ने बताया पूरी महफिल में हंसी गूंज उठी । बाइडन ने कहा कि जिल और मैने पीएम मोदी के साथ बेहतरीन समय बिताया।

उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से कहा आपकी यह यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही। आज हम भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मना रहे है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम लेडी जिल बाइडन का बेहतरीन और शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस शाम को दोनो देशों के लोगो की मौजूदगी ने बेहद खास बना दिया है। यह हमारी सबसे कीमती संपत्ति है। आपको बता दें कि बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी  दोनो लोग ही शराब नहीं पीते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...