HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia Boat Accident : 40 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, कई की मौत व दो दर्जन से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Ballia Boat Accident : 40 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, कई की मौत व दो दर्जन से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Ballia News : बलिया (Ballia) के गंगा नदी  (River Ganges) में बड़ा हादसा हो गया है। सवारियों से भरी नाव पलट गई है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों के डूबने की सूचना मिल रही है। वहीं चार लोगों की मौत हो गई है। मछुवारे और गोताखोर लगातार लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ballia News : बलिया (Ballia) के गंगा नदी  (River Ganges) में बड़ा हादसा हो गया है। सवारियों से भरी नाव पलट गई है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों के डूबने की सूचना मिल रही है। वहीं चार लोगों की मौत हो गई है। मछुवारे और गोताखोर लगातार लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए है। पानी से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ये घटना बलिया (Ballia) के माल्देपुर गंगा घाट (Maldepur Ganga Ghat) में पर हुई है। वहीं, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस और TMC एक सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक दूसरे को देते हैं गाली और दिल्ली में निभाते हैं दोस्ती: पीएम मोदी

मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

पढ़ें :- मोदी परिवारवाद चलाते है भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है मोदी परिवार-दिग्विजय सिंह

जानकारी के मुताबिक सभी लोग मुंडन संस्कार (Shaving Ceremony)में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे, कि अचानक नाव पलट गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि नाव में कुल 40 लोग सवार थे, जिसमें से दो दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं चार लोगों के अब तक शव बरामद कर लिए गए हैं।

बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो नाव पर काफी ज्यादा संख्या में लोग सवार हो गए, इस वजह से नाव बीच नदी में ही पलट गई। नाव पलटने के बाद कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आए, जबकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तैर कर कुछ लोगों को बचा लिया। जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...