केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया गया है। बताया जाता है कि कनाडा में गोल्डरी बराड़ छुपा हुआ है और ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया गया है। बताया जाता है कि कनाडा में गोल्डरी बराड़ छुपा हुआ है और ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाब में रंगदारी और सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी में भी शामिल हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी।
गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, गोल्डी बराड़ को सीमा पार स्थित आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन मिलता है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है। नोटिस मे कहा गया कि बरार राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल था। सिंतबर महीने में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी बराड़ के जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।