1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, अब UPI के जरिए कर सकेंगे कैश डिपॉजिट

रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, अब UPI के जरिए कर सकेंगे कैश डिपॉजिट

New UPI feature : अब आप यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भी कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा कर सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Central Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) ने जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

New UPI feature : अब आप यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भी कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा कर सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Central Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) ने जानकारी दी है। चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों के बारे में बताते हुए शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि आरबीआई (RBI) का यूपीआई (UPI)  के जरिये कैश डिपॉजिट करने की सुविधा देने का प्रस्ताव है। हालांकि, इस सुविधा के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन कैशलेस डिपॉजिट (Cashless Deposit) की दिशा में यह केंद्रीय रिजर्व बैंक (Central Reserve Bank) का दूसरा बड़ा प्रयास है। बता दें कि वर्तमान में कैशलेस डिपॉजिट (Cashless Deposit) सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिए किया जा रहा है।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

क्या कहा गवर्नर ने?

आरबीआई के गवर्नर (RBI Governor)  शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) पेश करते हुए कहा-एटीएम में यूपीआई का उपयोग करके कार्डलेस कैश निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए अब यूपीआई (UPI)  का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (CDM ) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि यह कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा। आरबीआई (RBI)  के अनुसार, बैंकों कर नकदी जमा मशीनों के उपयोग से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है। वहीं बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है। अब यूपीआई (UPI) की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है।

कैश कैरी करने से मुक्ति

पढ़ें :- Kotak Mahindra Bank : RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर लगाई रोक

जानकारों के मुताबिक ये उन ग्राहकों के लिए भी राहत की बात है जो नकद रकम लेकर कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) तक पहुंचते हैं। आमतौर पर ग्राहक नकद रुपये लेकर जाते हैं और कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) के जरिए किसी अन्य के बैंक अकाउंट में जमा कर देते हैं। जानकारों का अनुमान है कि इस प्रक्रिया को यूपीआई (UPI)  के जरिए होने से आपको कैश कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतलब ये कि आपके कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine)  पर एक स्कैनर आएगा और वहां जरूरी वेरिफिकेशन के बाद स्कैन कर पैसे जमा कर सकेंगे।

नोट की समस्या का समाधान

अकसर देखा गया है कि कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine)  में कई सही नोट को भी एक्सेप्ट नहीं किया जाता है। ऐसे में सही नोट का चयन करना एक बड़ी चुनौती होती है। यूपीआई (UPI) की सुविधा आ जाने से ग्राहकों की यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...