HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. बड़े बड़े बेवडे भी घबराते है ये बीयर पीने से !, जानिए वजह

बड़े बड़े बेवडे भी घबराते है ये बीयर पीने से !, जानिए वजह

बीयर का इतिहास बहुत पुराना है और शायद बीयर मानव के किये गए अविष्कारों में सबसे अच्छे अविष्कारों में से एक है। बहुत बार यारों की महफ़िल में बैठ कर बोलते है यार इस बीयर में दम नहीं है इसमें वो बात नहीं है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बीयर नाम सुनते ही बहुत से नौजवानों की आंखे चमक उठती है। क्या आप जानते है पानी और चाय के बाद दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय है बीयर..बीयर का इतिहास बहुत पुराना है और शायद बीयर मानव के किये गए अविष्कारों में सबसे अच्छे अविष्कारों में से एक है। बहुत बार यारों की महफ़िल में बैठ कर बोलते है यार इस बीयर में दम नहीं है इसमें वो बात नहीं है।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

चलिए आपको कुछ ऐसे स्ट्रोंग बियर के बारे में बताते है जिनको पीकर आप कहेंगे इसमें बहुत दम है ये ऐसी है जिनकी एक बोतल एक बार में पीना शायद ही किसी के बस का हो. ये सब वो बीयर है जिन्हें अलग अलग कंपनियां सिर्फ हाई अल्कोहल परसेंट के रिकॉर्ड के लिए ही बनाती है। स्ट्रोंग बियर –

STRUISE BLACK DAMNATION VI – MESSY

बेल्जियम में बनी इस बीयर में अल्कोहल की मात्रा 39% है। इस का रंग काला है पर स्वाद के मामले में ये बीयर किसी व्हिस्की से कम नहीं कॉफ़ी, डार्क चॉकलेट और रोस्टेड माल्ट के साथ ये बीयर उनमे से है जिनमे अल्कोहल की मात्र ज्यादा होते हुए भी उम्दा स्वाद होता है।

BALADIN ESPRIT DE NOEL

पढ़ें :- Health Tips: पेट के लिए ही नहीं बल्कि दिल के लिए बेहद फायदेमंद है पपीता, ऐसे करें सेवन

इटली में बाई इस बीयर में अल्कोहल की मात्र है 40%.. इसे क्रिसमस बीयर भी कहा जाता है. स्वाद के मामले में ये बीयर भी कम नहीं, वुडेन और चोकोलेट की महक इसे सबसे तेज़ बीयर में सबसे उम्दा बनती है, इसका रंग भी काला नहीं सुनहरा होता है।

BREWDOG SINK THE BISMARCK

स्कॉटलैंड की ब्रुडोग कंपनी को तेज़ बीयर बनाने के क्षेत्र में पुरोधा माना जानता है। सबसे पहले इसी कंपनी ने 18.2% अल्कोहल वाली बीयर बनायीं थी और उसके बाद आगे से आगे इस कंपनी ने हर बार पहले से ज्यादा तेज़ बीयर बनाई है।

THE END OF HISTORY

इस लिस्ट में एक बार फिर उपस्थिति दर्ज करायी है स्कॉटलैंड की ब्रुडोग कंपनी ने, ये बीयर 55% अल्कोहल के साथ सबसे तेज़ ही नहीं ये दुनिया की सबसे महंगी बीयर में से भी है. इसकी एक बोतल की कीमत 780 अमरीकी डॉलर है. बेरीज की खुशबु वाली ये बीयर स्वाद में भी अच्छी है पर खरीदने में उतनी ही मुश्किल।

पढ़ें :- Trick to clean kitchen sink: आये दिन ब्लॉक होकर बहने लगता है सिंक तो फॉलो करें ये टिप्स

BREWMEISTER SNAKE VENOM

स्कॉटलैंड की ब्रुमिस्टर इस लिस्ट के टॉप पर है 2013 में अपनी ही पिछली बीयर का रिकॉर्ड तोडा 67.5% अल्कोहल के साथ। ये  दुनिया की सबसे तेज़ बीयर है. ये इतनी तेज़ है की वार्निंग के साथ आती है की एक बार में 35 ml से ज्यादा नहीं ली जाए। 80 अमेरिकी डॉलर में ऑनलाइन मिलती है

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...