HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बाइक लवर्स को तगड़ा झटका, बंद हुई Bajaj Pulsar बाइक की ये मॉडल

बाइक लवर्स को तगड़ा झटका, बंद हुई Bajaj Pulsar बाइक की ये मॉडल

बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) पसंद करने वाले बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर है। Zigwheels की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 220F को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। साल 2007 में लॉन्च हुई इस बाइक को ग्राहकों का बहुत प्यार मिला।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) पसंद करने वाले बाइक लवर्स के लिए बुरी खबर है। Zigwheels की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 220F को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। साल 2007 में लॉन्च हुई इस बाइक को ग्राहकों का बहुत प्यार मिला। यही कारण है कि सेल के मामले में इसकी परफॉर्मेंस हमेशा ही शानदार रही। यह कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक का फील देती थी। कंपनी की इस फ्लैगशिप बाइक ने 15 साल तक मार्केट पर राज किया। हालांकि, अब कंपनी ने इसे डिस्कंटिन्यू करने का फैसला कर लिया है। पल्सर 220F को कंपनी हाल में लॉन्च हुई Pulsar N250 और F250 से रिप्लेस करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज ने पल्सर 220F का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और इसका आखिरी बैच सेल के लिए शोरूम्स में मौजूद है।

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...