HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस को बड़ा झटका : मेघालय में BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में सभी पांच विधायक शामिल

कांग्रेस को बड़ा झटका : मेघालय में BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में सभी पांच विधायक शामिल

Meghalaya Latest News: मेघालय में कांग्रेस पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। उसके पांच विधायक मंगलवार को सर्वसम्मति से मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (MDA) में शामिल हो गए हैं। MDA राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Meghalaya Latest News: मेघालय में कांग्रेस पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। उसके पांच विधायक मंगलवार को सर्वसम्मति से मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (MDA) में शामिल हो गए हैं। MDA राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने कहा कि हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये कदम उठाया है। हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे। जनता ने हमें जीत दिलाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांचों विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक सिग्नेचर किया हुआ लैटर सौंपा। मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय में सरकार बनाई थी। उस वक्त इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की थी।

मेघालय में कांग्रेस के पास 17 विधायक थे। इनमें से 12 TMC के साथ चले गए थे। अब पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा भी पार्टी छोड़ने वाले विधायकों में शामिल थे।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...