उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए अपनाया सख्त रैवाया। कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल नही करेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए सख्त रैवाया अपनाया है। कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल नही करेगा। लगातार कई बार विधानसभा के सामने लोगों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसका कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को बताया जा रहा है।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने आदेश जारी किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी चाहे वह विधान भवन, लोकभवन, सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास, हाईकोर्ट, अन्य महत्वपूर्ण कोर्ट, वीआईपी ड्यूटी और महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करने के आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों ऐसी शिकायत सामने आ रही थी कि वीवीआइपी ड्यूटी में तैनाती के दौरान कुछ पुलिसकर्मी फोटो खींचते हैं, सेल्फी लेते हैं जिससे सुरक्षा में चूक की आशंका बनी रहती है।
यह भी शिकायत मिल रही थी कई पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।