Apple के iPhone की डिमांड पूरी दुनिया में रहती है, लोगों को iPhone के नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल iPhone 14 नयी सीरीज में शुमार है। जिसकी कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (online shopping website) इस पर बड़े ऑफर दे रही हैं।
लखनऊ। Apple के iPhone की डिमांड पूरी दुनिया में रहती है, लोगों को iPhone के नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल iPhone 14 नयी सीरीज में शुमार है। जिसकी कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (online shopping website) इस पर बड़े ऑफर दे रही हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) ‘बैक टू कैंपस’ ऑफर चला रहा है। सेल के तहत ई-टेलर (e-tailer) अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन (Smartphone) पर छूट दे रहा है।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने Apple iPhone 14 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को 69,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया है। बाजार की कीमत से फ्लिपकार्ट पर सीधा 9,910 की फ्लैट छूट दी जा रही है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए 4,000 रुपये छूट का ऑफर भी चल रहा है। यह क्रेडिट कार्ड से लेनदेन और एपल आईफोन 14 की ईएमआई दोनों पर लागू है। इस तरह बैंक डिस्काउंट के साथ ये स्मार्टफोन 65,999 रुपये में मिलेगा।
ई-टेलर iPhone 14 खरीदते समय पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर (flipkart exchange offer) में अधिकतम 35,000 तक की छूट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ, Apple iPhone 14 मात्र 30,999 में खरीदा जा सकेगा। यह सबसे बड़ी छूट है लेकिन एक्सचेंज ऑफर के लिए आपकी फोन की कंडीशन अच्छी होनी जरूरी है।