HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार का बड़ा तोहफा : अब हर भारतीय के पास होगा ‘Unique Health Card’, जानें इसका कैसे मिलेगा लाभ

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा : अब हर भारतीय के पास होगा ‘Unique Health Card’, जानें इसका कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) आगामी 27 सितंबर को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए एक नई योजना लांच करने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi government) आगामी 27 सितंबर को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए एक नई योजना लांच करने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (PM-DHM) योजना का शुभारंभ (Launch of the Scheme) करने जा रहे हैं ।

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी

बता दें कि इससे पहले यह योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के नाम से चल रही थी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पीएम-डीएचएम डेटा  (PM-DHM Deta) , सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से एक कुशल, सुलभ, समावेशी, किफायती और सुरक्षित तरीके से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage) प्रदान करता है।

इस योजना के तहत हर भारतीय को एक यूनिक हेल्थ आईडी मिलेगी जिससे व्यक्ति के शरीर और स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी डिजिटल तौर पर मिल जाएगी। अभी यह योजना पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप और लद्दाख में चल रही है। इससे पहले यह योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (National Digital Health Mission) के नाम से चल रही थी। इसे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 15 अगस्त 2020 को शुरू किया था।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक हेल्थ आईडी कार्ड में 14 अंकों की यूनिक आईडी मिलेगी। इस आईडी में व्यक्ति का पूरा हेल्थ रिकॉर्ड होगा और यह रिकॉर्ड सेन्ट्रल सर्वर से जुड़ा रहेगा। इसका मतलब है कि देश में कहीं भी इलाज के लिए जाने पर कार्ड से डॉक्टर को संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इससे हर बार नये या फिर से टेस्ट कराने का पैसा और वक्त बचेगा।

पीएम-डीएचएम (PM-DHM )में संबंधित की सहमति के बाद उसका डॉटा इन्क्रिप्शन के साथ सेन्ट्रल नेटवर्क पर स्टोर रहेगा। यह डाटा भी डॉक्टर उसकी इजाजत के बिना नहीं देख सकता। इसके लिए पहले मोबाइल पर ओटीपी आएगा और इस ओटीपी को डालने के बाद ही डॉक्टर उसे देख सकेगा,लेकिन डॉक्टर इसे संपादित या कॉपी नहीं कर सकता।
इस योजना के शुरू होने के बाद कोई भी व्यक्ति मिशन की वेबसाइट पर जाकर हेल्थ आईडी बना सकते हैं। इसके अलावा सरकारी और निजी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) पर भी कार्ड बनवाए जा सकेंगे।

पढ़ें :- संविधान में जो हमें हक और अधिकार मिलते हैं उसके खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...