गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये के बढ़ोत्तरी पर लोगों को बड़ा झटका लगा है। होली खत्म होने पर तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का बढ़ोत्तरी कर दिया है।
Inflation Shock : गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये के बढ़ोत्तरी पर लोगों को बड़ा झटका लगा है। होली खत्म होने पर तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का बढ़ोत्तरी कर दिया है।
बता दें कि घरेलू गैस के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बदलाव के बाद अब घरेलू उपभोगताओं को सिलेंडर के लिए 987.50 रुपये देने पड़ेंगे। जो अभी तक 937.50 रुपये का पड़ रहा था। वहीं छोटू सिलेंडर पर भी 18 रुपये का इजाफा हुआ है।
घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) – 987. 50 रुपये
कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) – 2096 रुपये
छोटू सिलेंडर (05 किलो) – 362 .50 रुपये