बॉलीवुड गलियारों में बड़ा झटका देश के लोकप्रिय अभिनेता यूवी कृष्णम राजू (83) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
नई दिल्ली: बॉलीवुड गलियारों में बड़ा झटका देश के लोकप्रिय अभिनेता यूवी कृष्णम राजू (83) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उप्पलपति वेंकट कृष्णम राजू का जन्म 20 जनवरी 1940 को आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोगलथुर में हुआ था। वह शिक्षा संपन्न करने के बाद से पत्रकारिता जगत में काम कर रहे थें। लिकन बाद में उन्होंने अपना रूख बॉलीवुड की तरफ कर लिया।
Saddened by the passing away of Shri UV Krishnam Raju Garu. The coming generations will remember his cinematic brilliance and creativity. He was also at the forefront of community service and made a mark as a political leader. Condolences to his family and admirers. Om Shanti pic.twitter.com/hJyeGVpYA5
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2022
पढ़ें :- मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32 प्रतिशत की गिरावट आई, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी : खरगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर संवेदना जताई है। एक ट्वीट के जरिए जताई संवेदना। इसी क्रम में अमित शाह ने भी जताया शोक।
Pained to learn that the beloved star of Telugu Cinema and former Union Minister, U Krishnam Raju Garu has left us. He won millions of hearts with his versatile acting & worked for the betterment of society.His passing away leaves a deep void in our Telugu cinema. My condolences.
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2022